रांची। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले की पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के अनमोल दस्ते के गिरफ्तार सदस्य जयमन अरकी की निशानदेही पर आईईडी बम बरामद किया है। एसपी अजय लिंडा ने शुक्रवार को बताया कि पूछताछ में अरकी ने बताया कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वनग्राम केदाबूरु के पास जंगली कच्चे रास्ते में पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए पांच पांच किलो का 21 आईईडी बम लगाये गये है। इसका सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी अभियान उमेश कुमार साह और सीआरपीएफ 60 बटालियन , झारखण्ड जगुआर(एसटीएफ) एवं जिला सशस्त्र बल के साथ सर्च अभियान चलाया गया। नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पांच पांच किलो के 21आईईडी बम सिरिज में लगाया हुआ बरामद किया गया । एसपी ने बताया कि सभी आईईडी बम भाकपा (माओवादी) द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस वालों के आने जाने वाले रास्तों में लगाया गया था l ताकि पुलिस बल जब उस रास्ते से गुजरे तो उनको उस दौरान क्षति पहुंचाया जा सके । झारखण्ड जगुआर के बम निरोधक दस्ता की मदद से सभी आईईडी बम को डिफ्यूज कर दिया गया। मामले को लेकर पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है। इस संबंध में सुसंगत धाराओं के अधीन गोइलकेरा थाना अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर 21 आईईडी बम बरामद, पुलिस को क्षति पहुंचाने की थी साजिश
No Comments2 Mins Read