रांची। 28 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. इससे रांची से राउरकेला, रांची, आसनसोल और जयनगर तक यात्रा करनेवाले यात्रियों को परेशानी होगी।
इस संबंध में रांची रेल मंडल की ओर से बताया गया है कि अलग-अलग स्टेशनों में इस दौरान निमार्ण कार्य कराया जायेगा. जिससे आसनसोल- रांची- आसनसोल और राउरकेला- जयनगर ट्रेन को रद्द किया गया है।
रेल मंडल ने बताया कि अनारा और बगलिया स्टेशन के बीच एनएचएस निर्माण किया जायेगा। वहीं आद्रा और चांडिल के बीच फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा. निर्माण कार्य 7 घंटे 10 मिनट तक होगा. जिससे रेलवे रूट ब्लॉक किया जायेगा। इस दौरान ट्रेन संख्या 63598 और 63597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर 1 मार्च को रद्द रहेगी। वहीं जयनगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 08606 जयनगर राउरकेला स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को रद्द रहेगी।
इसके पहले शनिवार को रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया। इस दौरान रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन संख्या 02896 रांची से हावड़ा तक नहीं जायेगी। ट्रेन रांची से खुलेगी और टाटानगर रेलवे स्टेशन तक ही जायेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से इसकी सूचना दी गयी। खड़गपुर मंडल की ओर से अंदुल और संकरैल स्टेशन के बीच इस दौरान गार्डर लांचिंग किया जा रहा। जिसके लिए सात घंटे रेलवे रूटों को बदला गया।
वहीं, ट्रेन संख्या 02895 हावड़ा-रांची स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन की जगह टाटानगर स्टेशन से खुल कर रांची तक आयेगी। ऐसे में रांची और हावड़ा के बीच यात्रा करनेवाले यात्री इस दिन टाटानगर तक की सफर कर पायेंगे। 28 फरवरी से रांची से हावड़ा के बीच चलनेवाली ट्रेनें सामान्य समय पर चलेंगी।