गुमला। एक्सिस बैंक के सिमडेगा ब्रांच के सहायक मैनेजर राकेश रोशन( 28) का शव शनिवार की सुबह से पोकला रेलवे स्टेशन के करीब आधा किमी दूर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला । राकेश रोशन के हाथ व पैर कटे हुए थे। राकेश रोशन बूटी मोड़ रांची का रहने वाला था। परिजनों के अनुसार 26 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी। जानकारी के अनुसार राकेश तीन साल से एक्सिस बैंक के सिमडेगा ब्रांच में पिछले तीन साल से पदस्थापित था। शुक्रवार को लगभग 11 बजे वह चंद्रलोक बस से रांची जाने के लिए निकला था और तभी से लापता था । इसके बाद से परिजन एवं उसके सहकर्मी खोजबीन में जुटे थे । मृतक के पिता वीरेंद्र कुमार शर्मा शुक्रवार को ही बेटे की तलाश में सिमड़ेगा पहुंचे थें। राकेश अपना मोबाइल सिमड़ेगा स्थित अपने आवास में ही छोड़ दिया था। शनिवार की सुबह राउरकेला जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के चालक ने पोकला स्टेशन मास्टर को रेलवे ट्रैक पर किसी व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद रेलवे पुलिस व कामडारा पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गयी। इसके बाद पुलिस कामडारा थाना क्षेत्रांतर्गत पोकला स्टेशन से करीब आधा किमी दूर पोल नंबर 488 के समीप घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि राकेश रोशन की मौत मालगाड़ी के चपेट में आने से हुई होगी। मृतक के पॉकेट में रखे पहचान पत्र के आधार पर शव की शिनाख्त सिमडेगा स्थित एक्सिस बैंक के सहायक मैनेजर राकेश रोशन(28) के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी कामडारा पहुंचे।
पुलिस आत्महत्या या फिर हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।
रेलवे ट्रैक पर मिला एक्सिस बैंक के मैनेजर का शव, 26 अप्रैल को होने वाली थी शादी
No Comments2 Mins Read