पाकुड़। एसपी मणिलाल मंडल ने सोमवार को बताया कि अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के भाटीकांदर गांव की महिला सोना मरांडी(45) की हत्या डायन बिसाही के शक में की गई थी। घटना में तकरीबन आठ लोगों के संलिप्त होने की सूचना मिली है। अनुसंधान जारी है। सभी आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गत शनिवार की शाम पचुवाड़ा के ग्रामीणों ने गांव के पास से बहने वाली नदी में एक कटा हुआ पैर देखा था। इसकी सूचना उन्होंने गांव के चौकीदार जतन मुरमू को दी। चौकीदार ने रविवार को इसकी सूचना अमड़ापाड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सदल बल मौके पर पहुँचे और नदी में बांकी अंगों की तलाश में खुदाई करवायी। कोई चार घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस को नदी में तकरीबन चार फीट नीचे शव के काट कर गाड़े गए हाथ, पैर, सिर व धड़ के कुल छह टुकड़े मिले।जिसे वह अपने साथ ले आई। साथ ही भाटीकांदर गांव के मनोज हांसदा को पूछताछ के लिए बुलाया। उसने गत तीन मार्च को अमड़ापाड़ा थाना में अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मनोज ने टुकड़ों में बंटी लाश की शिनाख्त अपनी मां के रूप में की। रिपोर्ट में उसने कहा था कि गत 24 फरवरी की रात उसकी मां खाना खाने के बाद सो गई। सुबह उठने पर उसे न देख काफी खोजबीन की।लेकिन कुछ पता नहीं चला। तब उसने गत तीन मार्च को उसकी गुमशुदगी की रपट दर्ज करायी थी।