दिल्ली| रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल| आज दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में अरुण गोविल ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की |
बीजेपी में शामिल होने के बाद अरुण गोविल ने कहा की,“अब मैं देश के लिए योगदान देना चाहता हूं। मुझे राजनीति पहले समझ नही आती थी, लेकिन मोदी जी ने जब से देश को संभाला है तब से देश की परिभाषा ही बदल गई| मुझे देश हित में कार्य करने के लिए एक मंच की जरूरत थी और बीजेपी आज सबसे अच्छा मंच है|”
5 राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के बीच अरुण गोविल की बीजेपी में एंट्री खास मानी जा रही है| वही पार्टी में अरुण गोविल की जिम्मेदारी क्या होगी इस बात को अभी तक साझा नहीं किया गया है| हालांकि लोगों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा की गोविल आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते है|
आपको बता दे की अरुण गोविल से पहले ‘रामायण’ के दूसरे कलाकार भी राजनीति में आ चुके हैं जैसे ‘सीता’ की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया, ‘हनुमान’ की भूमिका निभाने वाले दारा सिंह और ‘रावण’ की भूमिका निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी राजनीति का हिस्सा रह चुके है|