रांची| भारत में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम की मद्देनजर गुरुवार (18 मार्च, 2021) से झारखंड में मास्क चेकिंग अभियान की शुरुआत हुई| ADM ने शहर के दुकानदारों से SMS (सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क और सैनिटाइजेशन) अपनाने की अपील की है|
डीसी श्री रंजन ने सभी व्यवसायियों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने और सभी ग्राहकों से भी इसे करवाने की अपील की साथ ही मास्क का हमेशा इस्तेमाल करने तथा बिना मास्क पहने किसी भी ग्राहक को अपने दुकान/प्रतिष्ठान में प्रवेश की अनुमति नहीं देने की बात कही|
बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार प्रयत्नशील है और स्वास्थ्य विभाग के सचिव केके सोन ने इस संबंध में जिलों के डीसी को पत्र भेजकर 18 मार्च से मास्क चेकिंग अभियान चलाने की बात कही और अभियान को कड़ाई से पालन कराये और बिना मास्क पहने लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही|