चाईबासा| यह घटना झींकपानी के असुरा गांव की है जहां आज सुबह करीब 9.30 बजे पुआल की ढेर में आग लगने से दो बच्चें उसकी चपेट में आ गए और उनकी मृत्यु हो गई| परिजनों के द्वारा बच्चों को सदर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया| बच्चों का शरीर आग से पूरी तरह जल चुका था|
पूछताछ के दौरान गाँव के लोगों ने बताया की लोग पर्व मनाने में मशगूल थे| वही मृतक बच्चे के पिता रमा अवतार गोप ने बताया कि बच्चे हर दिन पुआल की ढेर में जाकर खेलते थे उसी दौरान आज किसी ने माचिस से आग लगा दी जिससे पुआल में भी आग लग गयी और देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगी|
आग लगने के बाद बच्चों ने पुआल से निकलने का प्रयास किया, लेकिन आग भीषण होने के कारण वो निकलने में असमर्थ रहे| तुरंत ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी और सबने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और इसके बाद बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी|