रांची। रांची के ओरमांझी पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया( पीएलएफआई) के दो सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में आश्रम महतो उर्फ गोप और इम्मानुएल बारला शामिल है। इनके पास से लेवी का तीन लाख नगद, पीएलएफआई का लेटर पैड, लेवी वसूलने का रसीद, एक स्कूटी और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई उग्रवादी लेवी का पैसा उगाही कर रांची की ओर आ रहा है। सूचना के बाद सिल्ली डीएसपी खिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने थाने के समीप वाहन चेकिंग शुरु की। चेंकिग के दौरान लाल व काला रंग का एक टीवीएस स्कुटी को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन स्कुटी पर सवार दोनों उग्रवादी भागने लगे। उन्हें पुलिस बल के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ लिया गया। जांच करने पर स्कूटी से रुपये, पर्चा बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के निर्देश पर लेवी के रुपये लाने गये थे। दोनों से पूछताछ की जा रही है।