चौकने की बात नहीं क्योंकि प्यार की कोई उम्र और सीमा नहीं होती| बता दे की यह कहानी राजस्थान के जैसलमेर की है जहां एक 82 साल के चौकीदार की प्रेमिका 50 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से वापस सिर्फ चौकीदार से मिलने आ रही हैं|
दरअसल, बॉम्बे के “ह्यूमन ऑफ बॉम्बे” के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस बड़ी ही दिलचस्प कहानी के बारे में जानकारी दी गई है| आपको बताते चले की “ह्यूमन ऑफ बॉम्बे” लोगों की दिलचस्प कहानियाँ सबके सामने लाते है| ऐसा ही कुछ इस बार भी देखना को मिल है जिसमें कहानी जैसलमेर जिले में स्थित कुलधरा गांव के 82 वर्षीय गेटकीपर की है| कहानी 1970 के दशक की है जहां ऑस्ट्रेलिया की एक लड़की भारत के राजस्थान में घूमने के लिए आई थी, और उसे जैसलमेर के इस शख्स से प्यार हो गया था|
लड़की का नाम मरीना है, और चौकीदार ने बताया की, “जब मई उससे पहली बार मिला, तब 30 साल का था| मरीना रेगिस्तान सफारी के लिए आई थी| और पांच दिन की उस यात्रा में मैंने उसे ऊंट की सवारी सिखाई थी और तभी हम एक-दूजे को दिल दे बैठे थे| लेकिन मरीना को वापस ऑस्ट्रेलिया जाना था और वह चली गई| मैं मरीना से मिलने 30 हजार रुपये उधार लेकर मेलबर्न भी गया था लेकिन मरीना चाहती थी कि शादी के बाद हम वही बस जाए, लेकिन मैं भारत वापस लौट आया|
राजस्थान लौटने के कुछ समय बाद मैंने शादी की और कुलधरा में ही गेटकीपर की नौकरी की| वही दो साल पहले मेरी पत्नी की मौत हो गई| और अचानक एक महीने पहले मरीना का खत मिला की वो मुझसे मिलने आ रही है| इसपे मेरी खुशी फूले नहीं समा रही क्योंकि मेरा पहला प्यार मेरे जीवन में वापस आ रहा है|”