बिहार| कोरोना ने पूरे देश को फिरसे अपने चपेट में ले लिया है और इसी बीच बिहार सरकार ने इस संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में अभी स्कूल- कॉलेज को 11 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया है| शनिवार की शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जिसमें बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों को ये निर्देश दिया गया की –
- स्कूल- कॉलेज को 11 अप्रैल तक रखा जाएगा बंद
- राज्य में आरटीपीसीआर जांच को बढ़ाया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जाए
- मास्क पहनने और गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने की बात कही
- सभी सार्वजनिक समारोह पर फिलहाल रोक लगा दी गई है
- अभी सिर्फ शादी और पारिवारिक समारोह की अनुमति है जिसमें शादी में 250 और अंतिम संस्कार जैसे आयोजनों में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते