खूंटी| नगर पंचायत केडाकबंगला रोड में प्रतिदिन लगनेवाले सब्जी मार्केट को नगरपंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ने आधी रात को उजाड़ दिया। प्रतिदिन लगनेवाले सब्जी विक्रेताओं के दुकानों को आधी रात को उजाड़ने का फरमान जारी करने से लोग बेरोजगार हो गए। उन्हें बिना नोटिस दिए ही चुपचाप से हटा दिया गया । जबकि उजाड़ने से पहले किसी को न तो नोटिस दिया गया था और न ही किसी प्रकार की सूचना। इस बात की जानकारी किसी भी वार्ड कमिश्नर और अध्यक्ष को नहीं है।
नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन ने कहा कि बिना सूचना बिना जानकारी के लोगों के दुकान उजाड़ दिये गये। और उनके दुकान उजाड़ने पर किसी को जानकारी नहीं दी गई। जो आधी रात को बिना किसी सूचना या बैठक के दुकानों को उजाड़कर उनके रोजगार पर आघात पहुंचाया गया है। वार्ड कमिश्नर बिमला देवी ने कहा कि बिना सूचना का और ना ही बोर्ड की बैठक में भी पास नहीं किया गया था।
इस प्रकार क्षेत्र के डेली मार्केट के रुप में डाक-बंगला रोड में सड़क किनारे लगे झोपड़ी को उजाड़ने से प्रत्येक लोगों की कमाई पर क्षति पहुंची है| सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने इन दैनिक सब्जी दुकान लगाकर पेट और परिवार चलाने वाली महिलाओं को बसाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी से बात की। और उन्हें बिना जानकारी दिए उजाड़ने से नाराज़गी व्यक्त की।
समाजसेवी दिलीप मिश्रा ने गरीब दैनिक दुकानदारों को न्याय दिलाने की पहल की। इधर, अपने दुकानों के उजाड़ दिए जाने पर दुकानदार दुखड़ा सुनाने ऑफीस-ऑफीस दौड़ लगा रहे हैं। हालांकि अब उपायुक्त शशि रंजन इस बात को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और एसडीओ हेमंत सत्ती से मंत्रणा कर इसपर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है। ताकि सब्जी बाजार कैसे व्यवस्थापित किया जाय|