नई दिल्लीः देश में कोरोना महामारी के चलते हालात बेकाबू हो रहे हैं. अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं की कमी होने लगी है. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी हो गई है. ऐसे में एक बार फिर सोनू सूद लोगों के मसीहा बनकर सामने आए हैं. इस ट्विटर पर #SonuSood सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, जब से देश में कोरोना का कहर बरपा है, तब से सोनू सूद लोगों की मदद में लगे हुए हैं.
अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो रही है. जब सोनू को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने एक अस्पताल की मदद के लिए 10 ऑक्सीजन जनरेटर भेजे हैं. सोनू के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे इंदौर के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते नजर आ रहे हैं. साथ में वे इस मुद्दे के बारे में भी बता रहे हैं.
वे बताते हैं कि उन्हें पता चला है कि इंदौर के लोग संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि इंदौर में ऑक्सीजन और दवाई (रेमेडिसविर) की कमी है. उन्होंने सभी को अपना ध्यान रखने के लिए कहा है.
इसके अलावा, एक्टर ने एक वैष्णवी नाम की लड़की की मां की मदद की है. वैष्णवी ने ट्वीट के जरिए सोनू को शुक्रिया कहा है. दरअसल, सोनू ने उनके आग्रह पर उनकी मां के लिए बहुत जरूरी इंजेक्शंस भिजवाए थे. हाल में सोनू ने अमृतसर में कोविड-19 का टीका लगवाया है. उन्होंने ‘संजीवनी: ए शॉट ऑफ लाइफ’ वैक्सीन ड्राइव की भी शुरुआत की है.
एक्टर पिछले कई दिनों से लॉकडाउन की वजह से फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने में हरसंभव मदद कर रहे हैं.