हजारीबाग। हिंदू नव वर्ष के मौके पर संस्कार भारती के बैनर तले स्थानीय झील परिसर में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में आईसेक्ट विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को बेहतर रंगोली के लिए पुरस्कृत किया गया। बता दें कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय के बीएफए व एमएफए के कृष्ण कुमार दांगी, सुनील कुमार राणा, गोपी कृष्णा, निधि कुमारी, दिनेश कुमार, खुशमणी समेत कई ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। सभी को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
आईसेक्ट विश्वविद्यालय के परफॉर्मिंग आर्ट्स के एचओडी आनंद कुमार ने इस मौके पर कहा कि विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि इस क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अगर सही मार्गदर्शन मिले तो यहां के बच्चे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय अपने शुरुआती दिनों से ही शिक्षा की गुणवत्ता को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए अपने कार्यों का निर्वहन कर रहा है।
साथ ही विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के मद्देनजर शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि महज़ 4 वर्षों के दौरान विश्वविद्यालय को नेशनल एजुकेशन अवार्ड, वर्ल्ड एजुकेशन अवार्ड समेत दर्जनों अवार्डों से नवाज़ा गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नाइक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ बिनोद कुमार, परफॉर्मिंग आर्ट्स के एचओडी आनंद कुमार, सह-प्राध्यापिका बबीता कुमारी सहित विश्वविद्यालय के सभी कर्मियों ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।