बड़कागांव। कोविड-19 को गंभीरता से लेते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कागांव में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रवेश कुमार साहू एवं संचालन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन प्रसाद ने किया। बैठक में पदाधिकारियों के द्वारा कोविड-19 संक्रामक रोग को लेकर विशेष चर्चा की गई। बैठक में स्पेशल ड्राइव के तहत पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन कराने तथा कोरोना की जांच सैंपल टेस्ट लेने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन प्रसाद ने बताया कि 17 अप्रैल से लेकर 1 मई तक स्पेशल ड्राइव के तहत 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोनावायरस के वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा|। इसके अलावा टीकाकरण करवाने वाले के साथ शिविर में आने वाले लोगों का भी कोरोना जांच सैंपल लिया जाएगा। यह कार्य पंचायत स्तर पर सभी पंचायतों में किया जाएगा। इस बार पंचायत भवन स्थान की जगह पंचायत में ही आबादी वाले गांव या दूसरे स्थान पर किया जाएगा ।
उक्त कार्य को लेकर पंचायत स्तर पर तिथि निर्धारित की गई है। जिसमें 17 एवं 18 अप्रैल को बड़कागांव पश्चिमी, सिकरी ,तलशवार, आंगो ,साढ़, 20 एवं 21 अप्रैल को चंदौल, कांडतरी ,महुगाई कला ,बादम, गोंदलपुरा, 23 एवं 24 अप्रैल को हरली, बड़कागांव मध्य ,सिरमा डाड़ीकला , चेपाकला, 29 एवं 30 अप्रैल को गरसुला, पोटंगा, उरीमारी, चौपदार बलिया में वैक्सीनेशन एवं कोरोना के जांच की सैंपल ली जाएगी|
स्पेशल ड्राइव के तहत ही 1 मई मजदूर दिवस के मौके पर 45 वर्ष से ऊपर के मजदूरों को वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा। बैठक में बीडीओ प्रवेश कुमार साहू, सीओ सह सीडीपीओ वैभव कुमार सिंह ,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन प्रसाद, डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉ अविनाश कुमार , नवीन कुमार, आशीष कुमार , आशीष वर्मा, मोनालिसा , भावेश कुमार के अलावा कई लोग उपस्थित थे।