बड़कागांव। बड़कागांव में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या बढ़ते देख विधायक अंबा प्रसाद मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़कागांव पहुंची और बड़कागांव हॉस्पिटल का निरीक्षण किया| इस दौरान विधायक ने डॉक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का सख्त निर्देश दिया गया। लोगों को मास्क पहनने के लिए सख्त निर्देश दिया गया। विधायक के द्वारा जर्जर पड़े एंबुलेंस को मरम्मत कराने का आश्वासन दिया गया। ताकि मरीजों को आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
बातचीत के दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने पत्रकारों को जानकारी दी की प्रखंड के 2 लोगों की मौत कोविड-19 के कारण हो गई है। जिसमें 25 साल का युवक एवं एक 21 साल की एक युवती शामिल है।
युवक के बारे में बताया जाता है कि युवक दिल्ली में रहकर जेपीएससी की तैयारी कर रहा था| 10 दिन पूर्व वह अपने गांव आया था। गुरुवार को बुखार की शिकायत हुई तब परिजनों ने इलाज के लिए बड़कागांव सदर हॉस्पिटल लाया। युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने हजारीबाग सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहां से आरोग्यं ले जाते समय उसकी मौत हो गई। दूसरी मृतक युवती के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कोविड-19 की हालत काफी गंभीर हो रही है बेपरवाह होकर के लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं । हम सभी को संभल जाना चाहिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो भी गाइडलाइन निर्देशित की गई उसका पालन करना चाहिए। बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकले ।अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क बहुत जरूरी है।