हजारीबाग| हजारीबाग मेरु BSF गेट के सामने लिबास टेलर की दुकान में सुबह 10:30 बजे आग लग गई | दुकान पहली मंजिल पर होने के चलते किसी को आग का पता नहीं चल पाया दुकान के मालिक मोहम्मद यूनुस के द्वारा बताया गया की सुबह 9:00 बजे हम दुकान में साफ सफाई करके घर चले गए थे दुकान का शटर थोड़ा खुला छोड़ दिए ताकि कारीगर आकर दुकान में काम करेंगे हमारे घर में भी राजमिस्त्री का काम लगा हुआ था दुकान में आग कैसे लगी या लगाई गई मुझे कोई पता नहीं।
दुकान में BSF का वर्दी का कपड़े कुछ रामनवमी और ईद के भी कपड़ों के साथ पांच मशीनें भी जलकर राख हो गई दुकान में कुछ भी नहीं बचा| वही मौके पर BSF के टैंकर और सिपाहियों के द्वारा काफी मशक्कत की गई और आग पर काबू पाया गया लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दे दी थी लेकिन डेढ़ घंटे के बाद दमकल विभाग पहुंचकर बुझे हुए आग पर पानी डालना शुरू किया और अपनी खानापूर्ति पूरी की।