बड़कागांव। बड़कागांव अप्रैल के महीने में चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच प्रखंड भर में नदी और तालाब सूख चुके हैं। ऐसी हालत बादम पंचायत अंतर्गत बदमाही नदी का भी है। नदी और तालाब के सुख जाने के वजह से ग्रामीणों और खास कर जानवरों को बहुत परेशानी हो रही है। जानवरों के लिए अब कहीं पीने का पानी नहीं बचा है। ऐसे विषम परिस्थिति में बादम पंचायत समिति प्रतिनिधि राजा खान के द्वारा अपने निजी खर्च से जेसीबी मशीन लगवा कर नदी में कई जगह आहोर की खुदाई की गई। खान ने कहा के इतनी भयंकर गर्मी में व्यवस्था न की गई तो जानवर और पक्षी प्यासे मार जाएंगे। साथ ही इन्होंने संबंधित विभाग से ऐसे और आहोर खुदवाने का आग्रह किया है।
सुख गए निजी तालाब और नदी, इस व्यक्ति ने अपने खर्चे पर की जानवरों के पानी पीने की व्यवस्था
No Comments1 Min Read