हजारीबाग। वर्तमान भाग दौड़ भरी जिंदगी में सभी लोग सहूलियत ढूंढते हैं और अपने व्यस्ततम जिंदगी में समय की बचत चाहते हैं। लोगों के इसी ख्याल का ध्यान रखते हुए हजारीबाग के प्रख्यात निजी हॉस्पिटल एचज़ेडबी आरोग्यम मल्टीस्पेशेलिटी हॉस्पिटल ने एक नई पहल की शुरुआत की। रविवार को आरोग्यम हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर हर्ष अजमेरा ने ऑनलाइन तरीके से हॉस्पिटल का वेबसाइट लॉन्च किया। ऑनलाइन मोड में सरल स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्होंने अपने हॉस्पिटल का यह वेबसाइट लॉन्च करते हुए कहा कि अब आसानी से लोग एक क्लिक पर अपने घर बैठे आरोग्यम ओपीडी में बैठने वाले चिकित्सकों की उपलब्धता, डॉक्टरों का अपॉइंटमेंट, कोविड वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन, हमारी हर नई योजनाएं और अभिनव उपलब्धियों की हर प्रकार की गतिविधि की जानकारी आपको यहां से आसानी से मिल सकेगी। हर्ष अजमेरा ने बताया कि डॉक्टर के अपॉइंटमेंट के लिए ऑनलाईन बुकिंग में उनके नाम से एक बुकिंग टिकट जनरेट होगा जिसके माध्यम से आप उसे कंफर्म कर सकते हैं और अपना नंबर आसानी से लगा सकते हैं। हर साल मेरा ने बताया कि लोगों की समय बचत के साथ घर-घर तक ऑनलाइन मोड में सरल स्वस्थ सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से इस वेबसाइट को लॉन्च किया गया। निश्चित रूप से या वेबसाइट लोगों को पसंद आएगा और उन्हें सरल व सहज स्वस्थ सुविधा उपलब्ध कराने में मदद पहुंचाने में कारगर साबित होगा ।
आरोग्यम हॉस्पिटल का नया वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.एचजेडबीआरोग्यम. कॉम है, जहां आसानी से लोग एक ही क्लिक में आरोग्यम हॉस्पिटल के हरेक गतिविधि और सुविधाओं की जानकारी एक्सक्लूसिव फोटो, वीडियो और कंटेंट के साथ देख सकते हैं और यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का मनचाहे तरीके से लाभ उठा सकते हैं।
सरल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरोग्यम हॉस्पिटल ने वेबसाइट किया लॉन्च
No Comments2 Mins Read