नई दिल्ली| कोरोना के बढ़ते केस के बीच देश के कई जिलों में एक बार फिर लॉकडाउन लग सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक रिपोर्ट तैयार की गई है जहां कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है, ऐसे में संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए इन जिलों में लॉकडाउन का सुझाव दिया गया है|
रिपोर्ट के मुताबिक करीब 150 जिले ऐसे है जहां लॉकडाउन लगाया जा सकता है| स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केस के वजह से ऐसे कदम उठाए जाने की जरूरत है|
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बीते मंगलवार हुई बैठक में यह प्रस्ताव आया जिसपर अंतिम फैसला सरकार से चर्चा के बाद लिया जाएगा|