कटकमसांडी (हजारीबाग)| माह-ए-रमजान में रोज़ेदारों की दुआ अल्लाह के दरबार में कुबूल होती है। इसलिए इस गंभीर आपदा काल में घरों में ही इबादत कर मुल्क की सलामती की दुआएं मांगी जाए। उक्त बातें सर्वधर्म मानवता मंच के संस्थापक-सह- केन्द्रीय अध्यक्ष निसार खान ने एक बयान जारी कर कहीं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों से अपील कर कहा कि रमजान रहमत, मगफिरत और बख्शीसियत का महीना है। बेशक अल्लाह रहीम व करीम है। रमजान में अल्लाह रोज़ेदारों की हर दुआएं कुबूल फरमाती है। इसलिए रोज़ेदार अपनी दुआओं में मुल्क में आए इस महामारी की जड़ से खात्मे के लिए अल्लाह से दुआ करें ताकि यह मुसीबत दूर हो।
उन्होंने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी मुस्लमान भाईयों से सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन तथा लगाए गए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। खान ने कहा कि कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है। लोगों की असामयिक मौतें हो रही है। चारों ओर मौत का तांडव देखा जा रहा है। लोग अपनों को पल भर में खो दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। महामारी के दहशत को हिम्मत से शिकस्त दें और इंसानियत की मदद के लिए आगे बढ़ें।