नई दिल्ली| देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज शुरू होने से पहले वैक्सीन की कीमतों को लेकर एक बड़ी खबर आई है| बता दे की कोविशील्ड बना रही सीरम इंस्टीट्यूट अब राज्य सरकारों को वैक्सीन का एक डोज 100 रुपए कम में देगी| यह जानकारी सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर दी है|
उन्होंने बताया कि राज्यों को कोविशील्ड का एक डोज अब 400 रुपए की जगह 300 रुपए में दिया जाएगा| हालांकि, सीरम ने वैक्सीन के एक डोज की कीमत सिर्फ राज्य सरकारों के लिए घटाई हैं| निजी अस्पतालों के लिए कीमतें कम नहीं हुई हैं| यानी, निजी अस्पतालों को अभी भी कोविशील्ड का एक डोज 600 रुपयों में ही मिलेगा|
As a philanthropic gesture on behalf of @SerumInstIndia, I hereby reduce the price to the states from Rs.400 to Rs.300 per dose, effective immediately; this will save thousands of crores of state funds going forward. This will enable more vaccinations and save countless lives.
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) April 28, 2021