बड़कागांव। कोविड-19 के दूसरे लहर के बीच कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को प्रभावी बनाने के लिए बड़कागांव प्रशासन अब कमर कस चुकी है। बड़कागांव के मुख्य चौक से लेकर गांव के चौक चौराहों को भी प्रशासन के द्वारा बंद करवाया जा रहा है। बुधवार की देर रात को बादम में थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह दल बल के साथ सड़क पर उतर कर पैदल मार्च करते हुए लोगों से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाईडलाइन को पालन करने का आह्वाहन किया।
बीडीओ प्रवेश कुमार साहू, सीओ वैभव कुमार सिंह, थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह मुस्तैद नजर आए। सीओ वैभव कुमार सिंह ने कहा कि गुरुवार से जिन दुकानों को आदेश है वो दुकान भी दोपहर दो बजे तक ही खोलना है। दोपहर 3 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति बिना काम के बाहर न निकले। अगर कोई स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाईडलाइन का उलंघन करता हुआ पकड़ा जाता है तो ऐसे लोगों पर कोविड-19 एक्ट के तहत कानूनी कारवाई कर जेल भेजा जाएगा। मास्क का उपयोग ना करने वाले और भीड़ लगाने वालों पर भी कोविड-19 एक्ट के तहत करवाई की जाएगी। गाड़ी में साउंड लगा कर भी लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के बारे में जानकारी लोगों को दी गई। मौके पर पु.अ.नि अजीत सिंह, अमित कुमार, जमादार रुस्तम अली, समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।