हजारीबाग| सदर प्रखंड के मेरु गांव निवासी मनिष मेहता ने पिता के इलाज के लिए बेड ना मिलने पर झारखंड सरकार से की अपील| उसने कहा कि, “झारखण्ड में कोरोना महामारी के कारण आम मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, जैसे हृदय मरीज, शुगर मरीज, अन्य मरीज। झारखण्ड की स्तिथि दिन प्रतिदिन और भी बत्तर होती जा रही है, कोरोना के अलावे दूसरे मरीजों को झारखण्ड में बेहतर उपचार के लिए बड़े अस्पतालों में बेड तक उपलब्ध नहीं है| वही छोटे अस्पतालों में मरीजों को बेहतर उपचार नहीं मिल पा रहा है| इसलिए मैं मनीष कुमार मेहता हजारीबाग मेरु निवासी झारखण्ड सरकार से यह अपील करना चाहता हूँ की, कोरोना मरीजो के अलावे, दूसरे मरीजो के लिए भी बेहतर उपचार के लिए बड़े अस्पतालों में बेड का प्रबंध किया जाय।”
पिता की बीमारी का इलाज हॉस्पिटल में नहीं होने पर पुत्र ने झारखंड सरकार से की अपील
No Comments1 Min Read