खूँटी। जिले के मुरहू प्रखण्ड के सालेहातु में माँ-बेटे की 20 घंटे के अंतराल में मौत हो गई। नवयुवक बेटे ने कोरोना से विगत रात को दम तोड़ दिया और आज माँ को अस्पताल ले जाने के क्रम में उसने अंतिम सांसें ली। दोहरी मृत्यु पर वरिष्ठ जनसंघी कार्यकर्ता वयोवृद्ध समाजसेवी छोटराय मुण्डा के साथ समाज में घोर गमगीन माहौल छा गया है।
समाजसेवी मुण्डा का 25 वर्षीय पुत्र मथुरा मुण्डा ने विगत रात को दम तोड़ा, वहीं उनकी पत्नी 66 वर्षीय सरस्वती देवी ने आज दोपहर को अंतिम साँसे ली|
वही, केंद्रीय जनजातीय विकास मंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए संवेदना व्यक्त की। साथ ही, उनके प्रखंड प्रतिनिधि को उनके घर भेजा गया। और इस दुख की घड़ी में उनके साथ सहयोग करने के लिए कहा गया।
बेटे और पत्नी की मृत्यु पर पद्मभूषण कड़िया मुण्डा, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, समाजसेवी निर्मल सिंह, भीम सिंह मुंडा, मुरहू के सांसद प्रतिनिधि महेश साव, गोवर्धन मानकी, सुशील पाहन, भोंज नाग, मुनिनाथ मिश्रा, सुभाष हलधर, मुनि महादेव मुंडा, प्रदीप साहू, आनन्द कश्यप, ब्रजेश कुमार, बसंत दास, विजय दास, अरिंदम् दास, अजय गुप्ता, धर्मेन्द्र तिवारी आदि अनेक लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।