हजारीबाग। कोविड 19 महामारी के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल मेरू की ओर से समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए दिनांक मंगलवार को सदर अस्पताल हजारीबाग में जरूरतमंद लोगों व अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए दोपहर के खाने की व्यवस्था करने के लिए भोजन वितरण का आयोजन किया गया। टीसी एण्ड एस महानिरीक्षक रवि गांधी, डीआईजी व पदांकित आईजी, एसटीसी डीके शर्मा, के सहयोग से करीबन 200 लोगों को दोपहर के भोजन के पैकेट वितरित किए गए। भोजन वितरित करते समय कोविड 19 महामारी के प्रोटोकाल का पुर्ण रूप से पालन किया गया।
यह कार्यक्रम, बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसीएशन, बावा के तत्वावधान में किया गया। ज्ञात हो कि पूर्व में भी बावा अध्यक्षा, डा प्रेमा गाँधी, टीसीएस, मेरू की पहल पर सीमा सुरक्षा बल मेरू ने वृद्धाआश्रम हजारीबाग में जाकर हाटवाटर केतली एवं स्टीम इन्हेलर मशीन वितरण किया था व पूर्व मे मेरू गांव के नजदीक रहने वाले गरीबों को राशन (चावल, आटा, तेल, चीनी, साबून) आदि का वितरण किया था। खाना वितरण का कार्यक्रम जरूरतमंदों के लिये कुछ दिनों तक जारी रखा जाएगा।