गोवा| गोवा के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 26 कोरोना संक्रमितों की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है| सरकार के मंत्री ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं| गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने इस मामले में हाईकोर्ट से निष्पक्ष जांच की अपील है|
जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन की कमी की वजह से 2 बजे से लेकर सुबह के छह बजे के बीच मौतें हुई हैं|
बता दें कि गोवा के CM ने यह बात मान ली है कि ऑक्सीजन की सप्लाई में अभी भी परेशानिया हैं, लेकिन उनका कहना है कि अब राज्य में ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं है| जान लें कि स्वास्थ्य मंत्री राणे ने सीएम के दौरे के बाद मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि जीएमसीएच में सोमवार को मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई की कमी थी|