चरही| चरही कोयलांचल क्षेत्र में अब कोरोना मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। दरअसल मांडू विधायक जेपी पटेल इन दिनों जनता की सेवा में लगे हुए है। कोरोना की दूसरी लहर ग्रामीण इलाके में पैर पसार चुकी है जिससे लगातार क्षेत्र में लोगो की जान जाने की सूचना मिल रही है। इसी के मद्देनजर विधायक जेपी पटेल लोगों को मदद पहुचाने में जुटे है। गुरुवार को उन्होंने चरही कोयलांचल क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजो के उपचार के लिए प्रेमनगर स्थित सिसिल अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाने की बात कही,जिसमें कोरोना मरीजो के लिए बेड और ऑक्सीजन मौजूद रहेगा।
यही नही मांडू विधानसभा क्षेत्र में दो जगह और कोविड केयर सेन्टर बनाये जाएंगे। इनसब को लेकर सीसीएल के अधिकारियों से भी सहमति बन गयी है। इसके अलावा क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जरूरतमंदो के बीच कोरोना किट का भी वितरण किया। इस दौरान उनके साथ चरही सीसीएल प्रबंधक नीरज कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि आरिफ अंसारी, देवकी महतो, सीसीएल पीओ एके, सिविल इंजीनियर सुमन दास, डॉ अनिल कुमार, उमाशंकर एवं अन्य लोग उपस्थित थे।