रांची| झारखंड में ब्लैक फंगस के मामले लगातार आ रहे हैं| रिम्स में ब्लैक फंगस से दूसरी मौत हो गई है| राणा गोराई नाम के व्यक्ति की ब्लैक फंगस से मौत हो गई| वह कोरोना से संक्रमित थे और इलाज के बाद निगेटिव हो गए थे| रिम्स में इनका इलाज चल रहा था| ठीक होने के बाद राणा को काफी तकलीफें होने लगी| इसके बाद इन्होंने मेडिका में जांच कराया और रिपोर्ट में ब्लैक फंगस से संक्रमित होने की बात सामने आई|
इसके बाद फिर इन्हे रिम्स में भर्ती कराया गया था| उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी और शनिवार को उनकी मौत हो गयी| रिम्स में शनिवार को इन दो मौतों के अलावा गुरुवार को रांची के मेडिका में और धनबाद में भी एक-एक मरीजों की मौत हुई थी.
ब्लैक फंगस के अब तक पूरे राज्य में 20 से अधिक मरीज मिलने की बात सामने आई है| बता दें कि ब्लैक फंगस वैसे लोगों में पाया जा रहा जो कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं और हाई शुगर से पीड़ित हैं| जिन्हे स्टेरॉइड दिया है वो इस फंगस के चपेट में आ रहे है|