बरकट्ठा| बरकट्ठा प्रखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत चेकिंग अभियान गोरहर थाना प्रभारी अरुण कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत अनिवार्य रूप से जो व्यक्ति घर से बाहर बिना ई पास के निकल रहे हैं उनपर फाइन मारा जा रहा है। झारखंड सरकार के आदेश पर 16 मई से 27 मई तक कड़ाई के साथ लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत झारखंड के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग पोस्ट लगाया गया गया है, जिसके तहत लोगों को घर से बाहर निकलने पर ई पास लेना अति आवश्यक है। आज के कार्यक्रम में बरकट्ठा अंचलाधिकारी निर्मल सोरेन, बरकट्ठा थाना नलिन मुर्मू ,गोरहर थाना प्रभारी अरुण कुमार, अपने दल बल के साथ कई लोग उपस्थित होकर इस अभियान को सफल बना रहे हैं।
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर बरकट्ठा के गोरहर थाना में चेक पोस्ट अभियान चलाया जा रहा है।
No Comments1 Min Read