नई दिल्ली| अरब सागर में उत्पन्न शक्तिशाली चक्रवाती तूफान टाउते (Tauktae Cyclone) सोमवार की रात गुजरात के तट से टकरा गया है. इसके कारण बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है. इससे पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंबे टूटे और कुछ घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस तूफान का असर राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है.