चरही| चुरचू प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने के दौरान सभी गांव की पीसीसी सड़क को तोड़कर व गड्ढा कर पानी का पाइप गाड़ा गया है। हेन्देगढ़ा मुखिया परमेश्वर महतो ने पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि प्रखंड क्षेत्र के गांवो का पीसीसी जगह-जगह पर गड्ढा होने से रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में काफी परेशानी हो रही है। वही लगातार हो रहे बारिश ने तो स्थिति को बत्तर बना दिया है। पीसीसी सड़क जगह जगह गड्ढा होने से क्षेत्र में अप्रिय घटना होने की संभावना बनी हैं। हेन्देगढ़ा पंचायत के मुखिया सह समाजसेवी परमेश्वर महतो ने जिला उपायुक्त को पत्र के माध्यम से ग्रामीण पेयजल आपूर्ति विभाग द्वारा तोड़ी गई पीसीसी सड़क को ठीक कराने का अनुरोध किया है।
हेन्देगढ़ा मुखिया ने प्रखंड क्षेत्र में तोड़े गए पीसीसी पथ मरम्मती को लेकर जिला प्रशासन को लिखा पत्र
No Comments1 Min Read