बड़कागांव। बीते मंगलवार को आंधी तुफान व गर्जन के साथ बारिश के भारी तबाही मचाई है । प्रखंड के कई गांव में कई जगहों पर पेड़ गिर गए तूफान लोगों के घरों के कोरकेट सीट उड़ा ले गए।
वही दर्जनभर से अधिक बिजली पोल खंभे आंधी तूफान में गिर गए है। जिसके कारण बड़कागांव फीडर समेत अन्य फिडर में पिछले 40 घंटों से बिजली बाधित है। हालांकि बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी एसडीओ अलख पुजारी, कनीय अभियंता आरके मुर्मू के नेतृत्व में बिजली मिस्त्री नरसिंह सोनी, रोहित सोनी, रवि कुमार, अक्षय कुमार, अजय कुमार, दशरथ महतो, राजू कुमार के द्वारा बिजली बहाल करने के लिए जोर शोर से प्रयास किया जा रहा है।
कनीय अभियंता आरके मुर्मू ने बताया की ठाकुर मुहल्ला, पीपल नदी, सिकरी, तेलिया तरी, रेंज ऑफिस के अलावे अन्य कई गांव में काफी संख्या में बिजली पोल गिर गया है। मरम्मती कार्य जोरों पर किया जा रहा है। कार्य पूरा होने के बाद बिजली बहाल कर दी जाएगी । हालांकि कुछ फीडर को चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है।