रांची। लालपुर थाना क्षेत्र के उपायुक्त आवास के दीवार के पास से एक संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोरहाबादी जाने वाली सड़क में वाहनों का परिचालन रोक दिया गया। आशंका जतायी जा रही है कि संदिग्ध वस्तु बम भी हो सकता है। इसके बाद आसपास के इलाके को खाली करवा कर वाहनों के परिचालन को रोक दिया गया है और बम निरोधक दस्ता(बीडीएस) की टीम को मौके पर बुलाया गया है।
आवास से सटे दीवार के समीप एक लाल रंग के बैग में कोई संदिग्ध वस्तु पड़ा हुआ है, जिसमें बैटरी के प्लग दिखाई दे रहा है। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और बीडीएस की टीम को बुला कर जांच करवायी जा रही है। बीडीएस के टीम के मौके पर पहुंचने के बाद संदिग्ध वस्तु की जांच की जायेगी । उसके बाद ही यह साफ हो जायेगा कि संदिग्ध वस्तु बम है या फिर कोई अन्य चीज। लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि लाल झोला में एक इमरजेंसी लाइट के जैसा समान दिख रहा है। एहतियातन झारखंड जगुआर के बीडीएस टीम को बुलाया गया है जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।