हजारीबाग। कोरोना की दूसरी भयावह लहर के बीच हजारीबाग क्षेत्र के ज़रूरतमंद असहाय, लाचार और गरीब तबके के लोगों की भूख मिटाने के उद्देश्य से सदर विधायक मनीष जायसवाल की ओर से 50 हज़ार कच्चा पैकेट्स निर्माण का लक्ष्य को साधने के लिए निरंतर उन्हें लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है और उनके चहेते लोग स्वेच्छा से विधायक कार्यालय पहुंचकर राशन पैकेट्स निर्माण में सहयोग कर रहे हैं। विधायक श्री जायसवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस कच्चा राशन पैकेट्स का वितरण भी जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर शुरू कर दिया है|
लगातार चौथे दिन शुक्रवार को विधायक कार्यालय में विधायक पुत्र करण जायसवाल और उनके मित्र मंडली से जुड़े हैप्पी, प्रकाश अग्रवाल, राहुल सिन्हा उर्फ कन्नू, अभिनव जायसवाल, सिद्धार्थ सिंह, कुंवर सिद्धार्थ सिंह, अमित देव, अभिषेक सिंघानिया, नमन सिंघल, आकाश जायसवाल, अभिनव अग्रवाल, सचिन खंडेलवाल, अमित सिंघानिया, गौरव आनंद सहित अन्य लोगों ने ने फूड पैकेट्स निर्माण कार्य को दोनों पालियों में अंजाम दिया और हजारों पैकेट्स का निर्माण किया। पैकेट्स निर्माण में जुटे युवाओं की टोली ने माना की ऐसे विकट परिस्थिति में मानवता की रक्षा के लिए विधायक श्री जायसवाल द्वारा उठाया गया यह कदम अतिसराहनीय है और इस नेक कार्य में हमारा श्रमदान कर पाना हम सबों के लिए सौभाग्य की बात है। युवाओं ने एक स्वर में कहा कि वसुधैव कुटुंबकम के सार को विधायक श्री जायसवाल ना सिर्फ चरितार्थ कर रहे हैं बल्कि समाज को एक संदेश भी दे रहे हैं कि जब- जब जनता को जरूरत होगी मैं इसी शिद्दत के साथ जन सेवा में तत्पर रहूंगा ।