हजारीबाग। वैश्विक महामारी कोरोना आपदा काल के दूसरी लहर के हाहाकार के बीच जहां लोग अपने और अपनों की सुरक्षा के लिए घरों में कैद हैं, वहीं हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल चौबीसों घंटे सातों दिन क्षेत्र की जनता की सेवा में मुस्तैद हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत हो या रेगुलेटर की, कोविड मेडिसिन किट की आवश्यकता हो या एंबुलेंस की, क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे इसके लिए सुखा राशन पैकेट्स और हर चेहरे पर मास्क सुनिश्चित करने के लिए वृहद स्तर पर लाखों मास्क का वितरण विशेष जागरूकता अभियान के साथ खुद सक्रिय होकर धरातल पर चला रहे हैं। विधायक मनीष जयसवाल हर दिन अपने विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाके से लेकर सुदूरवर्ती गांवों तक पहुंच कर खुद जरूरतमंदों का हाल जान रहे हैं और उनतक जरूरत का साधन पहुंचा रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने कटकमसांडी प्रखंड के बरगड्डा पंचायत के आधा दर्जन गांवों का सघन दौरा कर जरूरतमंदों के बीच विभिन्न राहत सामग्री का वितरण किया। लोगों ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लॉकडाउन जैसी स्थिति उत्पन्न होने से राशन की समस्या बताई। जिसके बाद विधायक श्री जायसवाल ने ग्रामीणों के बीच 210 पैकेट्स कच्छा राशन, करीब 60 लोगों के बीच मेडिसिन किट और सैकड़ों लोगों को मास्क उपलब्ध कराया। विधायक श्री जायसवाल ने यहां बरगड्डा पंचायत निवासी मनु साव यूं स्वर्गीय महादेव यादव की पुत्री के शादी से पूर्व उनके घर जाकर बेटियों को शादी के जोड़ा का जोड़ा के रूप में गुजराती लहंगा भेंटकर सदा सुहागन बने रहने और सुखमय दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।
मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग का हर घर मेरा परिवार जैसा है और परिवार के सुख-दु:ख में सहभागी बन पाना मेरा सौभाग्य है। कोरोना रुपीस संकट से हमें घबराना नहीं है बल्कि मिलकर इस संकट का सामना करना है। यह मुसीबत अवश्य टलेगा और हम इससे विजयी प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे साथ, स्थानीय विधायक प्रतिनिधि और भाजपा के सभी कार्यकर्ता जन सेवा में तत्पर हैं और रहेंगे। किसी भी जरूरत पर हम सभी एक कॉल पर आपकी मदद को हर संभव खड़े रहेंगे। विधायक श्री जायसवाल ने ग्रामीणों से कोरोना संक्रमण के एहतीयातों का पालन करने का अपील भी किया। बरगड्डा पंचायत के बरगड्डा, सारूगारू, बहीमर, पूर्णाडीह सहित अन्य गांवों के लोगों ने विधायक श्री जायसवाल का गांव में पुरजोर स्वागत और आगवानी किया।
ग्रामीणों ने विधायक श्री जायसवाल के द्वारा इस विकट परिस्थिति में एक बेटा और भाई के रूप में सहयोगी बनकर साथ निभाने हेतु कृतज्ञता जताई और धन्यवाद दिया। मौके पर विशेष रुप से कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, कटकमसांडी पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता महावीर सिंह, मिथिलेश सिंह, शंकर दयाल सिंह, बिजूल देवी, वीरेंद्र कुमार वीरू, ओमकार राय ब्रह्मभट्ट, सुमन राय, अनुज यादव, कृष्णा यादव, अनिल राय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।