नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एकाएक सैन्य बलों को बढ़ा दिया गया है। बड़ी सैन्य बल की गतिविधियों को लेकर सियासी पारा गर्म हो चुका है। घाटी में पहुंच रही सुरक्षा बलों की अतिरिक्त कंपनियों को देखकर पाकिस्तान भी हिल उठा है।
दरअसल, जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन और पूर्व मंत्री सज्जाद लोन ने कई अफवाहों को जन्म दे दिया है। उन्होंने अब कहना शुरू कर दिया है कि कश्मीर के टुकड़े करने के लिए घाटी में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।
इसपर जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक और सुरक्षा मामलों के जानकार ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता (रिटायर्ड) जो कि भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता भी हैं, वे कहते हैं, न तो ‘कश्मीर’ के टुकड़े होंगे और न ही ‘अनुच्छेद 370’ वापस होगा। दुष्प्रचार की मंशा से ये अटकलें लगाई जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बीच हुई मुलाकात के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर का बंटवारा किया जाएगा। जम्मू को अलग से पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मुहिम शुरू हो सकती है।
ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता (रिटायर्ड) के मुताबिक जिस भी बटालियन से जवानों को चुनावी ड्यूटी पर भेजा गया था, अब वे वापस आ रहे हैं। इसलिए इतनी भीड़ दिख रही है।
दूसरी तरफ पाकिस्तानी पीएम इमरान खान भी घाटी की खबरों से परेशान हो उठे हैं। उन्होंने भी कह दिया, भारत अगर अनुच्छेद 370 की बहाली का रोडमैप दे तो दोनों देशों के बीच दोबारा से बातचीत संभव हो सकती है।