नई दिल्ली। कोविड को लेकर एक रिपोर्ट आई है जिससे पता चला है कि जानलेवा महामारी का संक्रमण लोगों की लंबी दाढ़ी से भी बढ़ता है। पिछले शोध में बताया गया था कि कोविड-19 बीमारी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छिंकने या सांस लेने से फैलती है।
इसके बाद और भी कई रिसर्च आई जिसमें बताया कि कोविड सतह और हवा से भी फैलता है, जबकि ताजा शोध में लोगों की लंबी दाढ़ी को भी घातक वायरस का फैक्टर माना जा रहा डॉक्टर्स अब इसे कोरोना काल में जोखिम भरा बता रहे हैं।
लंबी दाढ़ी से कोविड फैलने को लेकर अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के सदस्य डॉक्टर एंथनी एम रॉसी का कहना है कि यदि किसी की दाढ़ी काफी घनी है और बड़ी तो उसमें मास्क फिट नहीं आते हैं। इसलिए आपका मुंह- नाक सही से कवर नहीं हो पाता है और ऐसे में वायरस आपके अंदर आसानी से प्रवेश कर लेता है।
एक्सपर्ट का कहना है कि लंबी दाढ़ी रखने वाले न सिर्फ खुद के लिए खतरा बढ़ा रहे हैं बल्कि उनकी वजह से दूसरे भी कोविड से संक्रमित हो सकते हैं।