नई दिल्ली। भारतीय वैक्सीन कोवैक्सीन का दुनियाभर में ट्रायल चल रहा है। इसी बीच भारत में साउथ कोरिया के राजदूत ने कहा कि अगर कोई भारतीय साउथ कोरिया आता है और उसने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लिए हैं तो उसे क्वारंटीन नहीं होना होगा। जबकि किसी ने अगर कोवैक्सीन लगवाई है तो उसे दो हफ्ते यानी 14 दिन का क्वारंटीन रहना पड़ेगा। ये सुविधा 1 जुलाई से लागू होने जा रही है।
उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोवैक्सिन ले लिया है और अगर पीएम मोदी किसी भी समय कोरिया की यात्रा करना चाहते हैं तो वह बिना क्वारंटीन के कोरिया का दौरा कर सकते हैं।
उच्च रैंकिंग अधिकारी उदाहरण के लिए यदि सेना प्रमुख भारत कोरिया का दौरा करते हैं तो उनको भी क्वारंटीन में रहने की आवश्यकता नहीं है।