चतरा। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी ( टीपीसी) के एरिया कमांडर किशुन गंझू उर्फ समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए टीपीसी के एरिया कमांडर किशन गंझू को चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर टोला के पीरटांड़ जंगल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी के पास से इंसास राइफल, 10 जिंदा गोली और एक मैगजीन बरामद की है।
एसपी ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी एरिया कमांडर किशन गंझू उर्फ समीर पीरटांड़ जंगल आया है।गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए टीपीसी उग्रवादी किशन गंझू को गिरफ्तार कर लिया।
उग्रवादी किशन गंझू के खिलाफ चतरा के लावालौंग, पिपरवार और टंडवा थाना और रामगढ़ जिले के पतरातू थाना में कुल छह मामले दर्ज हैं। टीपीसी उग्रवादी संगठन बैकफुट पर हाल के महीनों में चतरा पुलिस द्वारा टीपीसी और वादी संगठन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है।
एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए टीपीसी के कई बड़े उग्रवादी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं पुलिस के दबिश से परेशान होकर मुकेश गंझू सहित कई बड़े उग्रवादियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। हाल के दिनों में पुलिस की दबिश से टीपीसी को पहले की तरह लेवी नहीं मिल रही है। इससे बौखलाए टीपीसी उग्रवादी वाहनों में आगजनी कर दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।