रांची। नव प्राथमिक विद्यालय होरोमोच्चा के पारा शिक्षक देवनारायण टुडू का आज दिनांक 30-6-21 को निधन हो गया।
देवनारायण टुडू जी होरोमोच्चा के रहने वाले थे। जो 2006 से नवप्राथमिक विद्यालय होरोमोच्चाे मे पारा शिक्षक के रूप मे कार्यरत थे।
दरअसल, दिनांक 25 दिसम्बर 2020 को मोटरसाईकल दुर्घटना मे देवनारायण टुडू के रीड की हड्डी टूट गई थी।
जिसके बाद परिजनो के द्वारा रिम्स मे ईलाज किया जा रहा था ,जब ऑपरेशन करने की बारी आयी तो डॉक्टरों द्वारा मशीन खराब का हवाला देकर ऑपरेशन नही किया गया और हॉस्पिटल से छुट्टी देकर घर वापस भेज दिया गया।
जिसके कारण रिम्स में भी इनका समुचित ईलाज नही किया गया था I
लेकिन दिनांक 13 फरवरी 2021 को कुदरत का ऐसा कहर बरसा की रात को आँधी -तुफान ने उनका घर तुफान उड़ा दिया।
जब इसकी खबर मिडिया द्वारा प्रकाश मे आया तो झारखण्ड सरकार के शिक्षा सचिव ने संज्ञान मे लेते हुए ईलाज करने की जिम्मेवारी ली और माह मार्च मे ईलाज के लिए जेनरल हॉस्पिटल राँची मे भर्ती किया गया ।
जेनरल हॉस्पिटल मे भी उनका ठीक से ईलाज भी नही हुआ और इधर डॉक्टरों द्वारा वहां भी करोना का हवाला देकर 15 मार्च को छुट्टी देकर घर वापस भेज दिया गया।
सरकार के पदाधिकारी द्वारा भी कभी भी किसी भी तरह की कोई देख-रेख और जानकारी नही ली गई ।
देवनारायण टुडू अत्यन्त गरीब आदिवासी लडका था उनका अल्प मानदेय 12000/- रूपये से जीविका चलता था ।
रीड की हड्डी का ऑपरेशन कराने मे डॉक्टरों द्वारा बताया गया था कि लगभग 20 लाख रूपये का खर्च है, जिसे उनका परिवार खर्च करने मे असमर्थ थे I
सरकार द्वारा छोटी सी पहल की गई थी लेकिन समुचित ईलाज नही किया गया जिसके कारण 08 माह तक जिंदगी और मौत की संघर्ष मे आज उनकी मौत हो गई ।
इधर प्रखण्ड अध्यक्ष जगजीवन दास ने बताया कि गरीब आदिवासी पारा शिक्षक की सरकार द्वारा समुचित ढंग से ईलाज किया जाता तो आज देवनारयण टुडू जी स्वस्थ रहतेI सरकार के लापरवाही के कारण आज देवनारायण जी की मौत हुई है ।
उन्होने बताया देवनारायण टुडू जी अपने पीछे पत्नी नेहा मूर्म, पुत्र -अनुज टुडू 08 वर्ष,पुत्री रौही टुडू 04 वर्ष एवं बुढी मॉ को छोड गये हैं।
प्रखण्ड अध्यक्ष जगजीवन दास ने सरकार से माँग किया है कि उनकी पत्नी को अनुकंपा पर नौकरी दें एवं 15 लाख रुपये नकद राशी उनके परिवार को दिया जाय ।
देवनारयण टुडू के मौत हो जाने के कारण डाडी प्रखण्ड के शिक्षकों में गहरा शोक है ।
डाडी प्रखण्ड के पारा शिक्षक उनके परिजनो से मिलने के लिए उनके आवास पहुँचे I
आवास जाने वाले साथी प्रखण्ड सचिव जयराम प्रजापति, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, गहन बेदिया, महेशनाथ महतो, दिवाकर यादव, सैनूल अंसारी, पिंकी देवी, तालो मराण्डी उपस्थित थे I