गुवाहाटी। असम में बुधवार सुबह 5.2 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके बांग्लादेश के अलावा पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में भी महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप सुबह 8.45 बजे दर्ज किया गया था, जिसका केंद्र निचले असम के गोलपारा में 14 किमी की गहराई पर था।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के उप निदेशक संजय ओ’नील शॉ ने कहा कि घटना की जगह मेघालय में तुरा से 71 किमी उत्तर में थी और वहां भी झटके महसूस किए गए।
गुवाहाटी और मेघालय सहित निचले असम के जिलों में लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी समेत पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में भी महसूस किए गए।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि ढाका, गैबांधा, बोगुरा और राजशाही सहित बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने कहा कि किसी के हताहत होने या किसी संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। पूर्वोत्तर भारत उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है, जिससे इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।