झारखंड के नये राज्यपाल रमेश बैस मंगलवार को रांची पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट औऱ राजभवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ,मंत्री बादल, मिथिलेश ठाकुर, चंपई सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा और अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नये राज्यपाल का स्वागत है। उनसे अभी शुरूआती मुलाकात ही हुई है। नये राज्यपाल के आने से उम्मीदें बढ़ी हैं। राज्य के विकास की गति अब और तेज होगी। गवर्नर संग मिलकर काम किये जाने से राज्य के विकास का पहिया और तेजी से आगे बढ़ेगा।
रमेश बैस 14 जुलाई को लेंगे राज्यपाल पद की शपथ
रमेश बैस को 14 जुलाई की दोपहर 1.20 बजे राजभवन परिसर स्थित बिरसा मंडप में झारखंड के 10वें गवर्नर के रूप में वे शपथ लेंगे। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि रंजन उन्हें शपथ ग्रहण करायेंगे। इसके बाद औपचारिक तौर पर रमेश बैस झारखंड के 10वें राज्यपाल के तौर पर कार्यभार संभाल लेंगे।
नये राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे रांची, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने किया स्वागत
No Comments1 Min Read