खूँटी। जिले में एयरटेल कम्पनी ने सर्विस सेंटर प्रोवाइड कराना आज से शुरु रही है। इसके लिए ऑथोराईज्ड पार्टनर जगदीश कम्युनिकेशन को बनाया गया है। इस अवसर पर आज झारखण्ड बिहार ऑपरेशनल हेड हर्षित बाजवा, राँची जोन के जोनल बिजनेस मैनेजर नीरज भाटिया, एरिया सेल्स मैनेजर मिस्टर अमित कुमार खूँटी और ट्रेटरी मैनेजर मिस्टर अंगद कुमार डिटिएच विजनेस मैनेजर ने नारियल फोड़कर फीता काटा। और दीप प्रज्वलित कर सर्विस सेंटर का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। खूंटी नगर के गया मुण्डा कॉम्प्लेक्स में उद्घाटन करते हुए हर्षित बाजवा ने कहा कि खूँटी के लोगों को एयरटेल की सेवा बेहतर मिले इसका हमेशा ख्याल रहेगा। क्षेत्र लोग एयरटेल से बेहतर लाभ उठा सकें यही हमारी संतुष्टि होगी।
प्रोपराइटर दिलीप शाह ने कहा कि पहले से बेहतर सेवा देकर आम जनमानस को सुविधा प्रदान करना ही लक्ष्य बना रहेगा। उन्होंने कहा कि नेटवर्क से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान किया जाएगा। एयरटेल पेमेंट बैंक, डीटीएच, मोबाइल सभी के नेटवर्क उपलब्धता पर ये सेवाएँ देगी। अब डीटीएच नेटवर्क सर्विस का लाभ लोकल तौर पर लोगों को बेहतर उपलब्ध होने की संभावना है। जिसका लाभ जिलावासी ले सकेंगे।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष माधव भाला, नेहा भगत, इकबाल अंसारी, नौशाद आलम आदि अनेक लोग उपस्थित थे।