खूँटी (स्वदेश टुडे)। नपं क्षेत्र के दतिया स्थित जेएमडी पब्लिक स्कूल के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास कराने के दृष्टिकोण से अभिभावकों के साथ ऑनलाइन वेबीनार काउंसलिंग किया गया। इस काउंसलिंग वेबीनार में मुख्य वक्ता सह काउंसलर बादल कुमार उर्फ निशांत झा के द्वारा अभिभावकों को जागृत किया गया। साथ ही, यह बताया गया कि एक अभिभावक की क्या-क्या दायित्व है। इस कोरोना काल में अभिभावक कैसे बच्चों का तनाव दूर करें इस विषय पर व्यापक चर्चा की गई। इसके साथ ही पठन-पाठन सुचारू रूप से आगे बढ़ाने हेतु व्यापक चर्चा की गई। ऑनलाइन कार्यक्रम में अभिभावकों में मुख्य रूप से कुलदीप नाग उषा देवी बिरसी देवी व पवन महतो द्वारा मुख्य रूप से अपनी बातों को रखा गया। विद्यालय के प्राचार्य अजय झा एवं श्रीमती बॉबी झा के द्वारा भी बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। अपने विचार खुलकर रखने के लिए अभिभावकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया प्रमाण पत्र पाने में कुलदीप नाग उषा देवी पवन महतो व बिरसी देवी को प्रमाण पत्र दिया गया।