हजारीबाग/ बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र में धन रोपनी की शुरुआत हो गई है। बारिश थमते ही किसानों ने धनरोपा शुरू कर दी है ।ब्रह्ममुहूर्त में ही उठकर किसान हल बैल के साथ खेतों पर मजदूरों/ परिवारों के साथ पहुंच रहे हैं। इनका भोजन ,नाश्ता सब खेतों पर ही हो रहा है ।सुबह से लेकर दोपहर तक खेतों पर काम करने के बाद ही ये अन्य कार्य कर पाते हैं।
शिलाड़ीह के किसान जिब लाल दास कहते हैं कि लगातार बारिश के कारण खेती देर से शुरू की गई। इसके बाद चुकी बिचड़े तैयार हो गए हैं तो हम लोगों ने धान रोपनी शुरू कर दी है। धन रोपा प्रारंभ होने से खेतों की सुंदरता देखते ही बन रही है साथ ही धन रोप करती महिलाओं के मंगल गीत से मन गदगद हो रहे हैं। कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके बिछड़े अभी तैयार नहीं हुए हैं उन्हें इंतजार ही करना पड़ रहा है ।इस बार प्रखंड क्षेत्र में हो रही बारिश किसान भाइयों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आई है।