नई दिल्ली। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से छह मजदूर घायल हो गये। यह घटना उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में हुई और घायलों की पहचान नरेंद्र (43), शरद (40), संजय (35), सुनील (30), नंद लाल (32) और सुखदीन (21) के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सभी घायलों को एमवी अस्पताल ले जाया जा चुका था और मौके पर एक बलेनो कार मिली जिसका चालक अपना फोन छोड़कर फरार हो गया था।
प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार नरेला की ओर से आ रही कार बवाना की ओर जा रही थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि चालक स्पष्ट रूप से संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे बैठे मजदूरों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों के मेडिको-लीगल मामले एकत्र किए गए और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (रैश ड्राइविंग) और 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने कहा कि कार के मालिक की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी अमित के रूप में हुई है, वाहन को एक धर्मेंद्र नाम का व्यक्ति चला रहा था। उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं और मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।