रांची। सेवा भारती के अंतर्गत सेवा जागरुकता मंच, झारखंड की दूसरी बैठक रांची के बिरसा चौक स्थित सेवा निकेतन सभागार में सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश केजरीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। श्याम टोरका ने विगत बैठक की कार्यवाही का पठन किया जिसे विमर्श कर अनुमोदन किया गया।
बैठक में पद्मश्री मुकुंद नायक ने कहा कि सेवा जागरूकता मंच द्वारा समाज के अंतिम व्यक्तियों के हित के लिए संकल्पकृत है। इस मंच के साथ समाज के प्रबुद्ध जनों को आगे आना चाहिए।
बैठक में राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी माननीय गुरुशरण प्रसाद ने सेवा जागरुकता मंच के मुख्य उद्देश्यों पर बल देते हुए कहा कि समाज की युवा शक्ति को अच्छा-भला दिशा देने वाले का अभाव है।सज्जन शक्ति- बुद्धिजीवी वर्ग को एकजुट होकर कार्य करेंगे तो सामाजिक बिखराव नहीं होगा। सभी कार्य सरकार के सर पर थोपना उचित नहीं है।आज समाज में हो रहे राष्ट्रविरोधी तत्वों को दबने नहीं देना,उसे उठाने का कार्य मंच का मुख्य उद्देश्य है। मौके पर सह प्रांत संघचालक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि इस मंच को राज्य के चार महानगरों में विस्तार करना चाहिए एवं कोरोना रोधी टीकाकरण के प्रति स्लम एरिया से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरण के कार्य पर ज़ोर देना है।
सेवा भारती के प्रांतीय सचिव ऋषि पाण्डेय ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की पूर्व तैयारी सेवा भारती ने की है । रांची के अनगड़ प्रखंड अंतर्गत जोन्हा अवस्थित आरोग्य सेवा केंद्र अस्पताल में कोविड मरिजों लिए 16 बेडों की व्यवस्था की गई है। साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर- 27,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर – 30 यूनिट व दवाओं की व्यवस्था की गई है। इस बैठक में मंच के समन्वयक वी एन पाण्डेय,ए के मिश्रा,शंभू ठाकुर, चंदन मिश्रा एवं एस के राय उपस्थित रहे।