रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड को कोचिंग हब बनाने की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए 30 जुलाई को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की बैठक बुलाई है।
मुख्यमंत्री की इस बैठक में 65 हजार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण तथा वेतनमान के अलावा कल्याण कोष के मामले पर भी चर्चा होगी।
बता दें कि पारा शिक्षकों के स्थायीकरण तथा वेतनमान को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। अब इस पर मुख्यमंत्री की अंतिम स्वीकृति मिलनी बाकी है।
मुख्यमंत्री की बैठक में शिक्षक नियुक्ति को लेकर तैयार हो रही नियमावली की प्रगति पर भी चर्चा होगी।