एमपी। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां पर समोसे के बढ़े दाम को लेकर दुकानदार और शख्स के बीच विवाद हो गया. इसके बाद युवक ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल,अनूपपुर जिले के अमरकंटक में समोसे के बढ़े दाम को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद में ग्राहक ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली. इलाज के दौरान अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि 15 रुपये के दो समोसे की जगह दुकानदार ने महंगाई का हवाला देते हुए 20 रुपये मांग लिए. इस पर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ.
दुकानदार का आरोप है कि मृतक ने उसकी पत्नी से रेप की धमकी दी थी और उसकी साड़ी को खींचने की कोशिश की थी. जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस ने धारा 294, 506 व 34 के तहत मामला भी दर्ज कर जांच शुरू की. यही बात ग्राहक बाजारू जायसवाल को नागवार गुजरी और वो दूसरे दिन 23 जुलाई की सुबह 10 बजे उसी दुकान के सामने जा पहुंचा और महंगे दाम और थाने में शिकायत की बात को लेकर दुकानदार से बहस करने लगा. जान से मारने की धमकी भी देने लगा. फिर कुछ देर बाद उसने खुद को आग के हवाले कर दिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की तुरंत ही पुलिस और एंबुलेंस को इस घटना की जानकारी दी. लेकिन अस्पताल ले जातने में समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसके परिजनों ने मोबाइल पर बाजारू जायसवाल का आखिरी बयान रिकॉर्ड किया. जिसमें जायसवाल ने कहा कि उसने दुकानदार और पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की कोशिश की है.
इस मामले पर पुष्पराजगढ़ एसडीओपी आशीष भरांडे ने बताया कि समोसे के बढ़े दाम को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हुआ था. इसके चलते ग्राहक ने आत्महत्या की. इस मामले की जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.