नारायणपुर (जामताड़ा)। मंगलवार को प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ की प्रखंड कमेटी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अंचलाधिकारी को सौंपा।
प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ राज्य इकाई के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीओ के माध्यम से वादा पूरा करो सरकार के तहत झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इसमें पारा शिक्षकों की सेवा स्थाई करने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने आदि की मांग शामिल है।
मौके पर उपस्थित पारा शिक्षकों ने कहा कि चुनाव के समय महागठबंधन ने घोषणा की थी कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
अब दो वर्ष बीतने को है परंतु इस ओर पहल नहीं हुई है। 15 अगस्त तक सरकार के द्वारा उक्त दिशा में पहल नहीं होती है तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, प्रखंड सचिव भरत स्वर्णकार, अजीत सिंह, गौतम ओझा, प्रदीप बर्मा, अमरनाथ मिश्र, साइन मरांडी कमलेश तिवारी, डीएन तिवारी, चरकू राय, जोगेश हेंब्रम, सुरेंद्र मरांडी, सुशील मुर्मू, सदानंद मंडल आदि पारा शिक्षक उपस्थित थे।